09/09/2014

NDA Recruitment 2014 notification for 178 vacancies

National Defence Academy (NDA) is right now recruiting for the various posts and related notification is announced for NDA Recruitment 2014 and inviting online application by all those eligible aspirants on its official site at www.nda.nic.in and here is a great chance to join NDA by apply for these posts, so get details from the same now. NDA is an academy which trains candidates for the various conditions of defence system.
NDA has total 178 vacant positions of various posts and to fill up all those they are inviting all the eligible candidates. This is a nice opportunity to join NDA, so candidates can apply for this by offline application form and that form is to be submitted by the last date. All the eligibility criteria are mentioned here below, so just go through it.



NDA में सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका


राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य उम्मीदवारों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों पर नियुक्ति हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मांगे गए है।

पदों की कुल संख्या 178 है। इन पदों में केमिकल असिस्टेंट, कोच, लोवर डिवीजन क्लर्क, ड्राफ्टसमैन, कम्पोजिटर-कम-प्रिंटर, फायरमैन, कुक, कारपेंटर, मोटर ड्राइवर, टेक्निकल अटेंडेंट व मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद शामिल हैं।

मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों की संख्या 130 है। इन पदों को भरने की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग रखी गई है। मल्टी टास्किंग के पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। क्लर्क के पदों के लिए 12वीं पास व कंप्यूटर पर हिंदी या अंग्रेजी में टाइप का ज्ञान आवश्यक है।


join us on Facebook 

चयन प्रक्रिया व वेतनमान


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ट्रेड परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। योग्य पाए गए उम्मीदवारों को उनकी शैक्षिक योग्यता, अनुभव व अंकों के आधार पर शार्टलिस्ट किया जायेगा।

शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। अंतिम चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा पदों के अनुसार अलग-अलग है।

फायरमैन, मल्टीटास्किंग स्टाफ, मोटर ड्राइवर, ड्राफ्टसमैन व कोच के लिए 18 से 27 वर्ष, केमिकल असिस्टेंट के लिए 18 से 30 वर्ष व अन्य के लिए 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है।

आरक्षित वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। विज्ञापित पदों के लिए 5200 से 20200 रुपये वेतनमान निर्धारित किए गए हैं।

कैसे कर सकते हैं आवेदन?


नेशनल डिफेंस एकेडमी में विज्ञापित पदों पर अभ्यर्थी आवेदन पत्र को केवल ऑफलाइन तरीके से भर सकते है। आवेदक संबंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

इन पदों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा। पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र को संबंधित शैक्षिक दस्तावेजों के साथ The Commandant, National Defence Academy, PO: NDA Khadakwasla, Pune-411023 के पते पर भेजें।

आवेदन पत्र के साथ भेजे गए सभी दस्तावेज स्वहस्ताक्षरित होने चाहिए। आवेदन पत्र को दिए गए पते पर पहुंचने की अंतिम तिथि 27 सितंबर, 2014 निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र तथा अन्य आवश्यक जानकारी व निर्देश के लिए उम्मीदवार एनडीए की वेबसाइट www.nda.nic.in पर लॉग ऑन करें।

Labels: