INDIAN AIR FORCE NOTIFICATION-

भारतीय वायुसेना के मौसम विज्ञान विभाग में Commissioned Officer की भर्ती निकली है, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 09 अगस्त, 2014 है. अगर आपके पास पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री है, तो आप आवेदन कर सकते है.
ब्रांच का नाम: मौसम विज्ञान विभाग (Meteorology Branch)
कोर्सिस: स्थाई कमिशन और शार्ट सर्विस कमिशन
पद का नाम: कमिशन ऑफिसर
कोर्सिस: स्थाई कमिशन और शार्ट सर्विस कमिशन
पद का नाम: कमिशन ऑफिसर
योग्यता: साइंस, मैथ्स, सांख्यिकी, जियोग्राफी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इंवायरमेंट साइंस, अप्लाइड फिजिक्स, मौसम विज्ञान, कृषि मौसम विज्ञान, इकोलॉजी एंड इंवायरमेंट, जियोफिजिक्स और इंवायरमेंट बायोलॉजी जैसे विषयों में 50 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री जरूरी हैं.
उम्र: उम्मीदवार की आयु 20 से 25 साल के बीच में होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई, 2014 से की जाएगी.
सैलरी: ग्रेड पे के साथ पे बैण्ड 15,600-39,100 रुपये होगा.
सलेक्शन प्रक्रिया: उम्मीदवार का चयन इंटेलिजेंस टेस्ट, साइको़लॉजिकल टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. यह प्रक्रिया देहरादून, मैसूर, गांधीवगर और वाराणसी में कराई जाएगी.
उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म साधारण पोस्ट से 'Post Bag No. 001, Nirman Bhawan Post Office, New Delhi–110 106' पर भेजे.
उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म साधारण पोस्ट से 'Post Bag No. 001, Nirman Bhawan Post Office, New Delhi–110 106' पर भेजे.
अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें: www.careerairforce.nic.in
Labels: Other Govt jobs
<< Home